अगलगी ! गेहूँ की 25 बीघे की फसल हुई राख

ग़ाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश), 8 अप्रैल 2018.।विद्युत हाईटेंशन तार टूटकर गेहूँ के खेत में गिरने से पच्चीस बीघे की गेहूँ की लगी फसल जल कर राख हो गयी। घटना सेवराई तहसील के देवकली गांव की है। बताया गया है कि सेवराई क्षेत्र के देवकली गांव के घोसवल मौजा के पास आज रविवार दोपहर लगभग 1 बजे हाईटेंशन तार टूट कर खेत में गिर गया। तार टूट कर गिरने से खेत में खड़ी गेहूं की फसल ने आग पकड़ लिया और देखते देखते आग ने प्रचण्ड रुप धारण कर लिया। अगलगी में दर्जनों किसानों के करीब 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी। काफी प्रयासों के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।इससे देवकली निवासी शिवजी कुशवाहा, त्रिलोकी , बासुदेव कुशवाहा , संझारी देवी, अरुण कुमार , जगदंबा , जंग बहादुर , जयप्रकाश , मनई शाह तथा सूर्यकांत आदि के करीब25 बीघे की फसल खेत में जलकर राख हो गयी। अगलगी की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने तारीघाट बारा मुख्य मार्ग जाम कर दिया। उनका कहना था कि इस घटना से कई किसानों व उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी । इसके लिए प्रशासन फसलों की मुआवजा प्रदान करे। उन्होंने जर्जर विद्युत तार को बदलवाने की भी मांग की।समाचार लिखे जाने तक प्रशासन द्वारा कोई कारर्वाई नहीं की गयी थी।

Views: 23

Leave a Reply