सौगात!रेल राज्य मंत्री ने मदरा गांव में किया पानी टंकी का उद्घाटन तो जन संवाद कार्यक्रम में विकास हेेेतु दिया जागरूकता पर बल

ग़ाज़ीपुर(उत्तर प्रदेश), 8 अप्रैल 2018। केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने जखनियां तहसील क्षेत्र के मदरा गांव में नीर निर्मल योजना अंतर्गत 2 करोड़ 61 लाख की लागत से बने जल निगम द्वारा तैयार पानी टंकी का आज उद्घघाटन कर ग्रामवासियों को नयी सौगात दी। इस अवसर पर जिले के सांसद व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को स्मृति चिन्ह देकर ग्राम प्रधान श्रीमती वन्दना सिंह ने सम्मानित किया।अपने सारगर्भित उद्बोधन में उन्होंने कहाकि 2014 मे आपने जिस अपेक्षा से भारतीय जनता पार्टी को मत देकर विश्वास व्यक्त किया था उस पर भारतीय जनता पार्टी खरी उतरी है ।जनता के विकास हेेेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 4 वर्षो के शासन काल मे देश के सभी वर्गों, युवाओं, महिलाओं सहित सबके लिएकार्य किया है ।जनता को लाभ पहुचाने के लिए विशेष प्रकार की योजना लाई है। प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास की बात कही थी उसमे उन्होने बिना किसी जातिवाद, बिना धर्मवाद व भेदभाव के सबके लिए काम किया है।इससे देश के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।सरकार के विकास कार्यों का खाका दिखने लगा है।भारतीय जनता पार्टी का बस एक ही सपना है कि देश के विकास दर को 10% तक ले जाना है।आज चारों तरफ हो रहे विकास कार्यों का लाभ सबको मिलने लगेगा।आगे उन्होंने कहा कि 2019 का गाजीपुर कैसा बनेगा यह आप पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर के लिए अभी दो काम करने शेष हैं जिसमें मेडिकल कालेज का निर्माण तथा व हवाई यात्रा शुरू कराना है।उन्होंने आशा व्यक्त की कि छ माह के अंदर इन पर काम शुरू हो जाएगा।सरकार के सहयोगी क्षेत्रीय विधायक त्रिवेणी राम ने सभा को सम्बोधित करते हुए अपने एक वर्ष के कार्यकाल मे सरकार द्वारा क्षेत्र मे कराए गये कार्यों की जानकारी देते हुए जन भावना के अनुरूप क्षेत्र के विकास हेतु सदैव समर्पित करने का आश्वासन दिया । अपने दूसरे कार्यक्रम , मनिहारी मंडल के विशुनपुर टंडवा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहाकि जातिय व दलिय दिवारों को तोड़कर पूर्ण बहुमत की यह पहली सरकार है जिसने बारह रूपये में आम आदमी को दो लाख रूपये का दुर्घटना बीमा का लाभ दिया है। अपने जनसंवाद कार्यक्रम में गांव के विकास के निमित्त जनता द्वारा पूछे गये सवालों का केन्द्रीय मंत्री ने बेबाकी से जबाब दिया। उन्होंने जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों की बढ़ती संख्या पर चर्चा करते हुए कहा कि फोर लेन बन जाने के आवागमन तेज होगा और गाजीपुर से वाराणसी की दूरी मिट जायेेगी
। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के प्रति जल्द ही हवाई अड्डा चालू हो जाएगा। उन्होंने ग्रामीण विकास के जनता के प्रश्न पर कहा कि गांव के विकास हेतु सबको जागरूक होना होगा , गांव में भी विकास के लिए बहुत धन आता है और यदि उस धन का उपयोग इमानदारी से हो जाए तो गांव विकास हो सकता है। । इस अवसर पर ग्राम प्रधान पुष्पा पासवान द्वारा केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृष्णबिहारी राय, प्रभुनाथ चौहान, रामनरेश कुशवाहा, जितेंद्र नाथ पांडेय, ओमप्रकाश राय, श्यामराज तिवारी, अच्छेलाल गुप्ता, कपिलदेव राय, प्रभुनाथ पासवान, रमेश गुप्ता, हंसराज राजभर, विजय कश्यप, शशिकान्त शर्मा सहित काफी संख्या में नेता व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह व संचालन अशोक पांडेय ने किया।

Views: 19

Leave a Reply