इराक से 38 शवों के साथ राज्य मंत्री स्वदेश को रवाना

नई दिल्ली,2 अप्रैल 2018 । आईएस आतंकियों द्वारा इराक के मोसुल में बंधक बना कर मारे गए 38 भारतीय मजदूरों के शव के साथ विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह आज वापस स्वदेश लौट रहे हैं। ज्ञातव्य है कि आतंकी आईएस ने जून 2014 में उत्तरी मोसुल शहर पर पूरी तरह कब्जा कर लिया था। आईएस ने वहीं से इन मजदूरों को अगवा कर मौत के घाट उतार दिया था। तबसे उनकी मौत को लेकर अनिश्चितता का माहौल बना रहा। सरकार द्वारा इस की जानकारी हेतु पहल होती रही और अन्त में पुख्ता जानकारी के आधार पर 20 मार्च को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में इस बात की पुष्टि की कि अगवा सभी भारतीय मजदूरों की मौत हो चुकी है। सरकार उनके शव भारत लाने की हर कोशिश करेगी। जिसके बाद कल रविवार को विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह इराक गए और आज उनके शवों के साथ वापस लौट रहे हैं।सूचना के अनुसार 38 भारतीयों के शव उन्हें सौंप दिए गए हैं।राज्य मंत्री वीके सिंह ने शव सौंपने के लिए इराकी सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि 38 लोगों के शव हमें मिल गए हैं जबकि 39वें शव का डीएनए मैच किया जाना अभी शेष है। शव लेकर भारतीय वायुसेना का विमान सर्वप्रथम अमृतसर पहुंचेगा क्योंकि इराक में जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा 27 लोग पंजाब के थे। फिर विमान अमृतसर से उड़ान भरकर शाम 5.30 बजे कोलकाता पहुंचेगा।इसके बाद कोलकाता से उड़कर रात लगभग 8.30 बजे पटनां पहुंचेगा। स्थानीय प्रशासन की मदद से हवाई अड्डे से शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाया जायेगा।

Visits: 20

Leave a Reply