आशंका खत्म ! प्रशांत महासागर में गिरा चीनी स्पेस स्टेशन

न ई दिल्ली । 2 अप्रैल 2018 । न्यूयॉर्क पर गिरने की आशंका के बीच चीनी स्पेस स्टेशन ‘द तियांगोंग-1 अन्ततः प्रशांत महासागर में गिर गया। इसके गिरते ही अटकलों पर बिराम लग गया। चीनी स्पेस स्टेशन ‘द तियांगोंग-1’ दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही बिखर कर नष्ट हो गया। खगोलविज्ञानी जोनाथन मैकडॉवल के अनुसार ‘द तियांगोंग-1’ ग्रीनविच मानक समय के अनुसार सुबह के 8 बजकर 16 मिनट पर धरती के वायुमंडल में दाखिल हुआ था।10 मीटर के डैने (विंगस्पैन) और आठ टन वजन वाले ‘द तियांगोंग-1’ को अंतरिक्ष प्रयोगों के लिए इसे 29 सितंबर 2011 में अंतरिक्ष में छोड़ा गया था।
ज्ञातव्य है कि चीन ने वर्ष 2001 में अंतरिक्ष में भेजने का प्रयोग शुरू किया और परीक्षण के लिए जानवरों को इसमें भेजा. इसके बाद 2003 में चीनी वैज्ञानिक अंतरिक्ष पहुंच गये ।इस प्रकार सोवियत संघ और अमरीका के बाद चीन अंतरिक्ष में ऐसा करने वाला तीसरा देश बना था। वर्ष 2011 में द तियांगोंग-1 के साथ चीन के स्पेस स्टेशन कार्यक्रम आरम्भ किये । इसके बाद 2012 में चीन की पहली महिला यात्री लियू यांग अंतरिक्ष गईं। चीन ने ‘द तियांगोंग-1’ ने अपने निर्धारित समय के दो वर्ष बाद मार्च 2016 में काम करना बंद कर दिया और तभी से चीन ने ‘द तियांगोंग-1’ के साथ अपना संपर्क खो दिया था और इस वजह से इसके गिरने पर उसका कोई नियंत्रण नहीं रह गया था.

Visits: 29

Leave a Reply