अवैध ! नकली नोटों के पांच सौदागर चढ़े पुलिस के राडार पर

जौनपुर (उत्तर प्रदेश), 29 मार्च 2018। शाहगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली नोटों सहित पांच अवैध कारोवारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कल रात पुलिस की इस बड़ी कामयाबी की जानकारी आज पुलिस अधीक्षक के. के चौधरी नें प्रेस वार्ता में दी।इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि कल शाम किसी ने पुलिस को सूचना दी कि शाहगंज स्टेशन के पास जाली नोटों के व्यापारी और उनसे नकली नोट लेनेवाले आपस में लेनदेन कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंच घेराबंदी कर एक अपराधी को मय जाली नोट रंगे हाथ पकड़ा और उसकी निशानदेही पर चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। बरामद जाली नोटों में 10, 20 ,50, 100 ,200 ,500 तथा दो हजार रुपए के नकली नोटों की गड्डी प्राप्त हुई। गैंग सरगना अरविन्द अबतक पंजाब, उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड सहित कई राज्यों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार लोगों में अरविन्द बेनवंशी निवासी कटार, थाना फूलपुर, आलोक प्रताप सिंह निवासी खान्जहांपुर, थाना फूलपुर व अमित यादव निवासी ओरिल सभी तीनों आजमगढ़ जिले के निवासी हैं जबकि अखिलेश कुमार निवासी सिंघई, थाना शाहगंज व रंजीत निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जौनपुर जिले के निवासी हैं।।पुलिस कप्तान ने गिरफ्तार करने वाली टीम को दसहजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। गिरफ्तार नकली नोटों के सौदागरों के पास से पुलिस ने 4 तमंचा व 7 जिंदा कारतूस तथा बारह मोबाइल मय सिम कार्ड ,7 सिम कार्ड व विभिन्न बैंकों के सात एटीएम कार्ड और 1,39000 रुपए के असली नोट व 9 लाख 6,500 के नकली फर्जी नोट तथा तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है!

Visits: 16

Leave a Reply