सम्मान ! योगी के हाथों सम्मानित होंगी प्रधान विमला देवी

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 28 मार्च 2018 ।

अपने गांव में कराए विशेष कार्यों और उपलब्धियों के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा प्रदान किया जाने वाला रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार में जिले के नवली ग्राम प्रधान विमला देवी को भी इस वर्ष मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

ज्ञातव्य है कि राजधानी लखनऊ में आयोजित रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार समारोह के लिए प्रदेश की 98 ग्राम पंचायतों के प्रधानों का चयन किया गया है। जिसमें जिले के रेवतीपुर नवली की ग्राम प्रधान विमला देवी को भी इस प्रतिष्ठित रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान के लिए चुना गया है। बता दें कि पूरे प्रदेश में अपने विशेष कार्यों और उपलब्धियों के लिए पंचायती राज द्वारा दिया जाने वाला रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार प्रतिवर्ष मुख्यमंत्री के हाथों दिया जाता है । इस बार पूरे प्रदेश से 98 ग्राम प्रधानों का चयन किया गया है। जिन्हें 29 मार्च को लोक भवन प्रांगण में सम्मानित किया जाएगा। यह गर्व की बात है कि रेवतीपुर नवली की ग्राम प्रधान विमला देवी कल 29 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार प्राप्त कर क्षेत्र व जिले को गौरवान्वित करेंगी।

Visits: 21

Leave a Reply