कामयाबी ! गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराकर किया देश का नाम रोशन

16 दिन 16 घण्टे में सायकिल से पूरा किया छ हजार किमी गोल्डन कॉरिडोर की यात्रा
रायपुर(छत्तीसगढ़),28 मार्च 2018। साइकिल से 6000 किमी लम्बी गोल्डन कॉरिडोर की यात्रा कांकेर के आदिवासी युवक बंशीलाल नेताम ने मात्र सोलह दिन और सोलह घंटे में पूरा कर विश्व में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उसकी इस कामयाबी ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। बंशीलाल छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान हैंं।वे कुशल निशानेबाज है जो कई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल भी रह चुके हैंं।
ज्ञातव्य है कि 6000 किमी लम्बी गोल्डन कॉरिडोर को साइकिल से न्यूजीलैंड के टीम चित्तौक ने 24 दिनमें जबकि पीतमपुरा दिल्ली के अंशुल देवनानी ने 20 दिन में तय किया था। इसी को चुनौती मानते हुए कांकेर जिले बंशीलाल नेताम ने पिछले रिकॉर्ड तोडऩे का मन बनाया था और अन्ततः इसे सिर्फ 16 दिन 16 घण्टे में पूरा कर विश्व रिकॉर्ड बना डाला। रिकार्ड बनाने के बाद रायपुर आकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मिले । उनकी इस सफलता पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत अनेकों लोगों ने बधाई दी है। इस अवसर पर उसके साथ अभियान में मदद करने वाले राजेश शुक्ला,अजय मण्डावी के अलावा बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा और कांकेर एसपी कन्हैया लाल ध्रुव भी उपस्थित रहे।

Visits: 30

Leave a Reply