विधान सभा चुनाव ! यूपी में भाजपा ने लहराया परचम

नई दिल्ली,23 मार्च 2018। निर्वाचन आयोग के सपा-बसपा की आपत्ति को खारिज करने के बाद आयोग से अनुमति मिलने से राज्य सभा चुनाव की मतगणना फिर से शुरू हुई।। ज्ञातव्य है कि सपा-बसपा के चुनाव एजेंट ने आयोग में यह शिकायत किया था कि विधायक अनिल सिंह व नितिन अग्रवाल अपना पर्ची हमको नही दिखाये। इस पर आयोग ने मतगणना रोककर वीडियो क्लिप को जांच हेतु मंगवाया। राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के नौ, सपा के एक तथा बसपा के एक प्रत्याशी मैदान में रहे। इस चुनाव में कुल 400 विधायको ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है। राज्यसभा चुनाव- यूपी में भाजपा ने नौ सीटे तथा सपा के खाते में एक सीट आयी। उल्लेखनीय है कि 6 राज्यों की 26 राज्यसभा सीटों के लिए हुई मतगणना के बाद सभी राज्यों की सीटों के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं। यूपी की दस सीटों में से 9 सीटों पर भाजपा तथा एक सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार जया बच्चन ने जीत हासिल की है।यूपी की 10वीं प्रतिष्ठापरक सीट पर बीजेपी के अनिल अग्रवाल और बीएसपी के भीमराव अंबेडकर में कांटे की टक्कर में भाजपा की जीत हुई। यूपी में सबसे पहले बीजेपी के अनिल जैन 37 वोट के साथ जीत हासिल की। इसके बाद भाजपा के जीवीएल नरसिंह राव, अरुण जेटली, सकलदीप राजभर ने 37-37 वोट हासिल कर जीत हासिल की। नवीं सीट पर समाजवादी पार्टी की जया बच्चन ने जीत हासिल की।इसके बाद 10वीं सीट पर बीजेपी के अनिल अग्रवाल और बीएसपी के भीमराव अंबेडकर में कड़ा मुकाबला हुअा। अनिल अग्रवाल को पहली वरीयता में 16 तथा अंबेडकर को 32 वोट मिले, लेकिन दूसरी वरीयता में अंबेडकर महज 1 वोट पा सके, जबकि अग्रवाल को 300 से अधिक वोट मिले। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ की एक राज्यसभा सीट पर भाजपा की सरोज पांडेय ने कांग्रेस ने लेखराम साहू को हराया। पश्चिम बंगाल की पांच राज्यसभा सीटों पर टीएमसी के सभी चारों उम्मीदवार नदीमुल हक, शांतनु सेन, शुभाशीष चक्रवर्ती और आबीर रंजन विश्वास और कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी ने जीत दर्ज की है। झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी एक सीट पर जीत दर्ज कर सकी है और एक सीट पर कांग्रेस के खाते में गई है।राज्यसभा के लिए बीजेपी के समीर उरांव और कांग्रेस ने धीरज साहू ने जीत हासिल की है। तेलंगाना की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में थे। राज्य की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवार जे संतोष कुमार, बी लिंगैया यादव और बी प्रकाश ने जीत दर्ज की है। इसी प्रकार कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों में से तीन में कांग्रेस और एक में बीजेपी को जीत मिली है। इन चार राज्यसभा सीटों के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में थे। इन चार सीटों में से कांग्रेस ने तीन, बीजेपी और जेडीएस ने एक-एक उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। बीजेपी की ओर से राजीव चंद्रशेखर और कांग्रेस की ओर से एल हनुमानथायह, नसीर हुसैन, जीसी चंद्रशेखर ने जीत हासिल की।

Visits: 17

Leave a Reply