पशु तस्करी ! सत्रह बैलों सहित चार चढ़े पुलिस के हत्थे

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),22 मार्च 2018 । मुखबिर की सूचना पर बड़ेसर पुलिस ने गुरुवार की सुबह घेराबन्दी कर बध के लिए ले जाये जा रहे सत्रह बैलों समेत चार पशु तस्करों को पकड़ने में सफल रही। विश्वस्त जानकारी पर बड़ेसर पुलिस ने क्षेत्र के बाराचवर पावर हाऊस मोड के समीप आज सुबह सात बजे पशु तस्करों को पकडऩे के लिए योजना बनाई और थानाध्यक्ष रामविराज सिहं ने अपनी टीम के साथ घेरा बंदी कर 17 बैलो के साथ चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बताया की सूचना मिली कि पशु तस्कर पैदल ही बड़ी सख्या मे बैलों को वध के लिये बिहार ले जा रहे है। यय जानकारी पाते सी पुलिस टीम सक्रिय हो गयी और बध के लिए बिहार ले जाये जा रहे बैलों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चारों में बुल्लु यादव पुत्र गनेश यादव व पारस चौहान पुत्र खुशिहाल चौहान अवराकोल के तो श्री राम पुत्र हरिद्धार और अखिलेश खरवार पुत्र नगीना खरवार सादापुर थाना कासिमाबाद के निवासी हैं। गिरफ्तार चारों अभियुक्त इससे पूर्व भी पशु तस्करी में जेल जा चुके हैं। इन चारो अभियुक्त्तो को गौबध अधिनियम के तहत धारा मे पाबंद कर जेल भेज दिया गया।पुलिस टीम में शामिल बाराचवर चौकी ईचार्ज रामाश्रय राय,आरक्षी अजीत कुमार,सुनील कुमार,पिण्टु सैनी,मु०आसिफ,आनन्द मोर्या व सुधीर शुक्ला आदि रहे।

Visits: 34

Leave a Reply