सनम हमसे क्या पर्दा ! प्रेमिका की अनदेखी बनी हत्या का कारण 

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),20 मार्च 2018। तीन छिपाये ना छिपे , चोरी, हत्या, पाप। यह कहावत सटीक बैठती है , बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बघांव गांव में गत 16 मार्च को दलित युवती चंदना(21वर्ष) की हत्या में। पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए हत्यारे प्रेमी विवेक कुमार चौहान को धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। पता चला कि प्रेेमिका के मुहब्बत के इजहार और इकरार के बाद हुुुई तकरार में प्रेेमी ने अपनी महबूबा को चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्यारे को मीडिया के सम्मुख पेशकर बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि हत्या का संदिग्ध विवेक अपनी बुआ के घर चकरस्तहीं आने वाला है।मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष बहरियाबाद शमीम अली सिद्दीकी तथा क्राइम ब्रांच प्रभारी विपिन सिंह ने मय फोर्स उसे भुड़कुड़ा थाने के रायपुर-जखनियां मार्ग के चकरस्तहीं मोड़ पर सोमवार की देर शाम लगभग सात बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिसिया पूछताछ में उसने अपना जूर्म स्वीकार करते हुए हत्या में प्रयुक्त चाकू तथा मृतका के सलवार के साथ ही साथ खुद का रक्तरंजित कपड़ा व मोबाइल फोन भी बरामद करा दिया। गिरफ्तार विवेक चौहान पुत्र विजय बहादुर चौहानमऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के उम्मनपुर गांव का निवासी है । घटना के सम्बन्ध में बताया कि लगभग तीन साल पूर्व विवेक अपने ननिहाल में आयोजित गृह प्रवेश के समय बेउंदा आया था। उसी बीच बेउंदा के पड़ोसी गांव बघांव की रहने वाली चंदना पुत्री दीपचंद राम से उसकी मुलाकात हुई थी।दोनों एक दूसरे को पसन्द आ गये और धीरे धीरे उनकी नजदीकियां प्यार में बदल गयीं। विवेक प्रायः चंदना से वार्ता कर उससे शादी की बात करता पर चंदना टाल जाती थी। दोनों इतना घुलमिल गये थे कि विवेक जब चाहता चंदना से बात कर उसे एकांत में बुलाकर बाहर ही मिल लिया करता था। इसके लिए उसने मोबाइल खरीदकर भी दिया था। इधर कुछ दिनों से विवेक जब भी फोन करता चंदना का मोबाइल प्रायः व्यस्त मिलता था। कई बार ऐसा होने पर विवेक ने जब इस सन्दर्भ में बात की तो चंदना बात टाल गयी। ऐसा कई बार होने पर उसने इसे अपने साथ चंदना की बेवफाई समझा और चंदना को दूसरे रास्ते जाते देख समझाने की ठानी। प्रेमिका की बेवफाई से तंग उसने गुरुवार की रात चंदना से मोबाइल से बात कर सुबह उसे गांंव के बाहर एकांत जगह पर बुलाया। चंदना से मिल कर निर्णय करने के लिए वह तड़के ही अपने गांव से बस से आ पहुंचा। नियत समय पर चंदना भी निश्चित जगह जा पहुंंची। उसके बाद विवेक अपने साथ लाये चाकू से उस पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद विवेक ने चंदना के सलवार से अपने खुन सने हाथ साफ कर वहां से निकल कर अपने घर जा पहुंचा। पुलिस अधीक्षक ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Visits: 32

Leave a Reply