शहादत को नमन

मऊ(उत्तर प्रदेश),14 मार्च 2018। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान धर्मेंद्र यादव का शव आज शाम जनपद के चिरैयाकोट थानान्तर्गत भेड़ियाधर गांव स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में कल सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए थे जिसमें मऊ निवासी धर्मेद्र यादव भी शामिल रहे। आज शाम बीएसएफ के विशेष हेलीकॉप्टर से शहीद का शव पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतार कर सड़क मार्ग से उनके गांव लाया गया।शहीद का शव उनके घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हेलीपैड पर जिलाधिकारी बिंदु प्रकाश, पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। शहीद के पैतृक गांव में प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी मौजूद रहे। शाम को शहीद का शव उनके गांव पहुंचा। वही स्थानीय लोगों द्वारा भारत माता की जय व शहीद अमर रहे के नारे लगाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।

Visits: 31

Leave a Reply