नये भवन में शिफ्ट हुआ जिला अस्पताल

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),11 मार्च 2018। नवनिर्मित जिला चिकित्सालय गोराबाजार में रविवार से आकस्मिक चिकित्सा का कार्य आरम्भ हो गया। कल सोमवार से वाह्य चिकित्सा विभाग भी कार्य करने लगेगा। आज रविवार को 11 मरीज इमरजेंसी में चिकित्सा हेतु भर्ती कराये गये। मुख्य चिकित्‍सा अधिकारी डा. जीसी मौर्य, सीएमएस एसएन प्रसाद के देखरेख में शनिवार सेे पुराने भवन से नये भवन में अस्पताल स्थानानंतरण का कार्य चलता रहा। शहर स्थित पुराने अस्पताल से सारे मेडिकल उपकरण व बेड नये अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। इस संदर्भ में सीएमओ डा. जीसी मौर्य ने बताया कि नये अस्पताल की क्षमता 200 बेड की है। पुराने अस्पताल से 130 बेड लाया जा चुका है, शेष 70 बेड सोमवार तक अस्पताल में लग जायेंगे। जिलाधिकारी के. बाला जी ने दोपहर में नये अस्पताल का औचक निरीक्षण कर मेडिकल सेवा संबंधित आवश्‍यक निर्देश दिया कि मरीज और डाक्टरो को पानी पीने के लिए शीघ्र ऑरो मशीन लगाये। उल्लेखनीय है कि सपा सरकार के तत्कालीन राज्य मंत्री विजय मिश्र ने अपने प्रयासों से 200 बेड के नये अस्पताल की स्वीकृत करा कर नये भवन का शिलान्यास भी किया। निर्माण निगम द्वारा यह भवन 2016 में तैयार हो गया था पर चुनाव की घोषणा हो जाने के कारण नये भवन में जिला अस्पताल स्थानांतरित नही हो सका। विधानसभा चुनाव बाद योगी सरकार में अब जाकर अस्पताल शिफ्ट हो सका है।

Visits: 74

Leave a Reply