जिले का होगा चहुंमुखी विकास- मनोज सिन्हा

रेल मार्ग के साथ जल मार्ग व वायु मार्ग भी होंगे संचालित – मनोज सिन्हा

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने में गाजीपुर भी कंधे से कंधा मिलाकर जी जान से भागीदारी निभा रहा है। यह प्रयास है कि गाजीपुर सड़क व रेल मार्ग के साथ ही साथ जल मार्ग तथा वायु मार्ग मार्ग से भी पूरी तरह जुड़ जाए। उक्त वक्तव्य रेल राज्य व दूरसंचार मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा ने रविवार को फतेहपुर अटवां हाल्ट स्टेशन के सुंदरीकरण का उद्घाटन करने के उपरांत व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए फतेहपुर अटवा हाल्ट स्टेशन पर तीन जोड़ी ट्रेनों के रुकने की व्यवस्था की गई है ताकि यहां के लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।विकास की चर्चा करते हुए उन्हो‍ने कहा कि कई रेेेल मार्गो पर दोहरीकरण का कार्य जारी है। शीघ्र ही इन रेल मार्गों पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेगी और शीघ्र ही ग्रामीण स्टेशनों पर भी वाई-फाई की सुविधा मिलनी आरम्भ हो जायेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2021 तक न्यू इंडिया बनाने के सपने को साकार करने के क्रम में गाजीपुर का विकास कर हम न्यू गाजीपुर बनायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि गाजीपुर से हवाई सेवा भी संचालित हो,इसके लिए शीघ्र हवाई अड्डे का भी शिलान्यास होगा।जल मार्ग की चर्चा करते हुए कहा कि 178 करोड़ रुपये की लागत से जल्ला्पुर में छोटा बंदरगाह बन रहा है जिससे इस क्षेत्र की जनता को काफी सुविधाएं मिलेगी।फतेहपुर अटवां हाल्ट के उद्घाटन का सेहरा मनोज सिन्हा ने धनेश बिंद को बांधा ,कहा कि यह इन्ही की देन है कि इस स्टेशन पर दो डीएमयू व पैसेंजर ट्रेन हाल्ट करेगी। रेलवे महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय, एमएलसी द्वय केदारनाथ सिंह व चेतनारायण सिंह, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, कृष्णी बिहारी राय, रामनरेश कुशवाहा, रमेश सिंह पप्पू सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्यजन उपस्थित रहेे।। समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने किया।

Visits: 39

Leave a Reply