आघात!नहीं रही फिल्म इंडस्ट्री की नगिना

लखनऊ 25 फरवरी 2018। भारतीय सिने प्रेमियों की धड़कन रही फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी 54 वर्ष का बीती रात दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर की पत्नी व पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ फिल्मी अदाकार श्रीदेवी ने अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ी है। दक्षिण की फिल्मों से लेकर हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली श्रीदेवी अपने परिवार के साथ अपने भतीजे मोहित मारवाह के विवाह समारोह में शामिल होने दुबई गई थीं जहां हृदयाघात के चलते श्रीदेवी की मृत्यु हो गयी। विवाह समारोह में श्रीदेवी और उनकी छोटी बेटी खुशी दुबई में रूकी थीं जबकि उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी अपनी फिल्म की शूटिंग की वजह से मुंबई में मौजूद थीं।

श्रीदेवी की यह तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही है परन्तु अबतक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ज्ञातव्य है कि श्रीदेवी का निधन कल रात दुबई के Emirates Towers होटल में रात्रि 11 बजे हुआ। हार्ट अटैक आने के बाद वो बाथरूम में गिर गई थीं।इसके तत्काल बाद उन्हें दुबई के राशिद हॉस्पिटल ले जाया गया था। दुबई पुलिस पूरे मामले की जांच करने के लिए फोरेंसिक सेन्टर ले गयी। घटना की जानकारी पर श्रीदेवी के फैंस दुबई फोरेंसिक सेंटर के बाहर जमा हो गए।

Visits: 54

Leave a Reply