काला बाजारी! कोटे के 101बोरे खाद्यान्न के साथ दो गिरफ्तार

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),14 फरवरी 2018। क्षेत्रीय ग्रामीणों की सक्रियता से खुले बाजार में बिकने जा रहा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का खाद्यान्न पकड़ में आ गया। बताया गया कि मनिहारी क्षेत्र पंचायत के लालपुरहरी (खतिरपुर) ग्राम पंचायत के सस्ते गल्ले की दुकान का कोटेदार नगीना यादव है। कोटे का खाद्यान्न मंगलवार की देर रात लगभग 11 बजे चुपके से एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर लादकर ब्यापारी सोनू गुप्ता पुत्र जयनारायण गुप्ता बेचने के लिए बाजार ले जा रहा था। उसी दौरान कुछ ग्रामीण निमंत्रण से वापस लौट रहे थे, इसे देखकर सब समझ गये और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना एस डी एम जखनियां को दी। सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो उठा और तुरंत शादियाबाद थानांतर्गत हंसराजपुर पुलिस चौकी इचार्ज सुधाकर राय व दिवान रघुवंश राय ग्रामीणों द्वारा बताये गए स्थान हंसराजपुर के अम्बेडकर मोड़ पहुंच कर ट्रैक्टर ट्रॉली व उसके ऊपर लदे कोटे के खाद्यान्न सहित ड्राईवर बिनोद यादव व ब्यापारी सोनू गुप्ता को दौड़ाकर अपनी गिरफ्त में ले लिया। शादियाबाद थाने पर पूछ ताछ में व्यापारी ने बताया कि ये अनाज नगीना यादव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का है जिसे हम बेचने के लिए ले जा रहे थे। इस कार्यवाही में पुलिस ने 101 बोरी खाद्यान्न बरामद किया है जिसपर आवश्यक कारर्वाई की जा रही है।

Visits: 68

Leave a Reply