रोजगार पाकर प्रफुल्लित हुआ युवा वर्ग

गाजीपुर। प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना से सम्बद्ध हाईटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड ई- टेक्नोलॉजी हंसराजपुर द्वारा निशुल्क प्रशिक्षणोपरांत उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को मंगलवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तदोपरान्त कैम्पस में आयोजित रोजगार मेले में प्रमाण पत्र धारी 43 प्रशिक्षणार्थियों को नेरकान काल सेंटर लखनऊ तथा आर बी एस एसोसिएट्स वाराणसी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि डा एके राय तथा संस्थान के प्रबंधक प्रकाश गुप्ता ने प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन के उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इस महत्वकांक्षी योजना पर विस्तार से जानकारी दी तथा प्रशिक्षार्थियों से अपने प्राप्त ज्ञान के आधार पर इसे रोजगार के रूप में धारण करने की आवश्यकता पर बल दिया। कहाकि प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत अब हमें सिर्फ नौकरी ढुढने की आवश्यकता नहीं रह गई है बल्कि अब हम स्वरोजगार अपना कर भी अपने परिवार का भरणपोषण कर सकते हैं।इसी प्रमाण पत्र के आधार पर कार्य शुरू करनेवाले को बैंक ऋण भी मुहैया करायेगा।उन्होंने रोजगार मेले में सहभाग करने वाली दोनों कंपनियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सदैव सहयोग बनाये रखने का आग्रह किया।
उक्त अवसर पर ट्रेनर चंद्रशेखर यादव, सराजुद्दीन अंसारी,विनोद कुमार जोशी, सुरेश यादव सहित काफी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।आभार ज्ञापन संस्थाध्यक्ष माधव प्रसाद गुप्ता तथा संचालन बीरेंद्र कुमार ने किया।

Visits: 616

Leave a Reply