खेतों की पैदावार बढ़ाने हेतु जिप्सम का करें उपयोग
गाजीपुर। खेत की मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए जिप्सम जरूरी है क्योंकि जनपद की कृषि भूमि क्षारीय प्रकृति की है। इससे यहां मिट्टी में जिप्सम मिलाना और जरूरी हो जाता है। जिप्सम में सल्फर और कैल्सियम के साथ अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व भी पाए जाते है, जो फसल उत्पादन के लिए बहुत उपयोगी है। जिस फसल में जिप्सम का प्रयोग किया जाता है उसकी उत्पादकता स्वतः ही 20 से 30 प्रतिशत बढ़ जाता है।
जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि जनपद में राजकीय कृषि निवेश केन्द्रों पर जिप्सम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। यह जिप्सम मृदा सुधारक है। यह जहाँ भूमि के पीएच (अमलीय-क्षारीय भूमि का संतुलन) को संतुलित करती है, वहीं मिट्टी को उपजाऊ भी बनाती है। उन्होंने बताया कि खरीफ की फसल के लिए किसान प्रति एकड़ दो से तीन कुन्तल जिप्सम का प्रयोग जरूर करें। जिप्सम पर अनुदान 75 प्रतिशत उपलब्ध है।
Views: 22