स्मार्टफोन पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे 

गाजीपुर। वंदना इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी डढ़वल, बहरियाबाद में शनिवार को बी फार्मा/ डी फार्मा के छात्र छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय द्वारा किया गया। शासन द्वारा प्रदत्त स्मार्टफोन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।


   मुख्य अतिथि ने टैबलेट की उपयोगिता बताते हुए शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने का आह्वान शिक्षार्थियों से किया।  रघुबर दयाल राजभर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी बहरियाबाद निरीक्षक तारावती, चेयरमैन प्रो. शोभनाथ यादव, कानूनगो दिनेश सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ यादव, लेखपाल बलजीत सिंह आदि ने युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण में इसे सहायक बताया। इस अवसर पर डॉ आजाद कुमार, स्तुति पाण्डेय, अरविन्द कुमार, प्रदीप पाण्डेय, संजय जायसवाल, राजेश यादव, मनोज कुमार सहित समस्त छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Views: 7

Advertisements

Leave a Reply