स्काउट गाइड रैली में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
गाजीपुर। भारत स्काउट गाइड के तीन दिवसीय जनपदीय रैली का समापन बैजल बघेल इंटर कॉलेज मिर्जापुर में सोमवार को ससमारोह सम्पन्न हुआ। रैली के प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जनपदीय रैली में सीनियर गाइड में लूदर्स बालिका विद्यालय गाजीपुर की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जूनियर गाइड में लूदर्स बालिका विद्यालय गाज़ीपुर के साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गाजीपुर की टीम को संयुक्त रूप से प्रथम घोषित किया गया। वहीं सीनियर गाइड में टाउन नेशनल स्कूल सैदपुर प्रथम और शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर गाइड में चंद्रशेखर शक्तिपीठ अलावलपुर को प्रथम और मेजबान बैजल बघेल को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह नगर मा. सीनियर और जूनियर स्काउट में आदर्श इंटर कॉलेज महुआबाग प्रथम, तहसील मा. सीनियर स्काउट में शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
विजेताओं को मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद सिंह व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि स्काउट गाइड समाज और देश सेवा के साथ ही चरित्रवान बनने की प्रेरणा देता है। उनमें सामाजिकता, संस्कार व राष्ट्र हित में नियमित और संयमित रहकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर प्रादेशिक संगठन कमिश्नर गाइड रवीन्द्र कौर सोखी, मुख्य लेखाकार शिवानन्द चतुर्वेदी, संयोजक प्रधानाचार्य जगदीश सिंह, कार्यक्रम के अध्यक्ष रामधनी यादव, जिला सचिव डॉ. अरविंद सिंह, छविनाथ मिश्रा, सिस्टर अल्फोंसा, जिला स्काउट कमिश्नर दिनेश यादव, प्रमोद यादव, नंदलाल गिरी, अशोक कुमार सिंह, कैलाशनाथ सिंह, विजय बहादुर सिंह, इनमुल्लाह अंसारी, श्वेता, खुशी, सुरेखा, लालू यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सिंह एवं आभार ज्ञापन संयोजक प्रधानाचार्य जगदीश सिंह ने किया।
Views: 57