बच्चों में अनुशासन और देश प्रेम की भावना जागृत करता है स्काउट
गाजीपुर। भारत स्काउट और गाइड की जनपदीय रैली का भव्य शुभारंभ बैजल बघेल इंटर कॉलेज मिर्जापुर सादात में शनिवार को सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व ध्वज शिष्टाचार के तहत स्काउट ध्वज फहरा कर और श्वेत कपोतों को आसमान में उड़ाकर किया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली गयी।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि भास्कर मिश्र ने कहा कि स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण बच्चों में अनुशासन और देश प्रेम की भावना जागृत करती है। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड में प्रशिक्षण से मानवता, समयबद्धता,लक्ष्य निर्धारण, समाजसेवा तथा परोपकार की भावना जागृत करता है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही जीवन जीने मे बहुत ही सहयोग देता है। उन्होंने कहा कि जनपदीय रैली में आयोजक संग प्रतिभाग करने वाले प्रशिक्षकों व स्काउट गाइडों ने जिस अनुशासन में रहकर तैयारी की है, वह प्रशंसनीय है।
बताते चलें कि रैली के पहले दिन 15 विद्यालयों की 20 टीमों ने मार्च पास्ट के साथ वर्दी प्रतियोगिता, संकेत वार्ता, कैंप फायर में भागीदारी सुनिश्चित की। इसके अतिरिक्त बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी कौशल क्षमता का प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला सचिव डॉ. अरविन्द सिंह, प्रधानाचार्य उदयभान सिंह, अरविन्द सिंह, राजेश यादव, सुशील सिंह, विजेन्द्र नाथ पाण्डेय, रामधनी यादव, राजेश पांडेय, संतोष यादव, कैलाशनाथ सिंह, जिला स्काउट कमिश्नर दिनेश सिंह यादव, प्रमोद यादव, इनामुल्लाह अंसारी, लालू यादव, डॉ. जगदीश सिंह, हरिनारायण सिंह यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। स्वागत भाषण संयोजक प्रधानाचार्य जगदीश सिंह, अध्यक्षता डॉ. राणा प्रताप सिंह और संचालन अशोक कुमार सिंह ने किया।
Views: 64