सेल्समैन की हत्या व लूट में मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। देशी शराब की दुकान के सेल्समैन की गोली मारकर की हत्या और लूट का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को धर दबोचा है।


          स्वाट टीम तथा थाना गहमर पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर टीबी रोड स्थित मगरखाई  मोड़ से समय करीब 02.45 बजे मिली। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, दो जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो सुपर स्पलेंडर कुट रचित रजि.नं. बीआर 24ए एच 8138 तथा 40300 रुपये व मृतक की मोबाईल विवो भी बरामद कर लिया। 

        बताते चलें कि गत 19 अक्टूबर को हमलावरों ने ग्राम भतौरा में स्थित  शराब की दुकान के सेल्समैन को गोली मारकर कैश लूट लिया था। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों में शैलेन्द्र सिंह यादव पुत्र सुरेन्द्र सिंह यादव निवासी ग्राम सोनपा थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार व सुनील सिंह यादव पुत्र रमेश सिंह यादव निवासी ग्राम पलिया पोस्ट डेहरी थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार व हालपता ग्राम इशापुर महावीर स्थान पोस्ट सोनपा थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार हैं। 

         दौराने पूछताछ अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को हम दोनों व हमारे तीसरे दोस्त सतेन्द्र सिंह उर्फ सत्या सिंह, इसी मोटरसाईकिल से देशी शराब की दुकान भतौरा पहुँचे थे, जहाँ  शराब लेने के बहाने सेल्समैन से दरवाजा खुलवाया और सेल्समैन से कहा कि जितना रुपया हो, दे दो। जिसका वह विरोध करने लगा तो हम लोगों द्वारा तमंचे से सेल्समैन को गोली मार दिया। हम लोग कैश बाक्स से 72680 रुपये व सेल्समैन के मोबाईल को लेकर फरार हो गये थे।

       गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधि कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय के सपोर्ट किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय मय टीम थाना गहमर व स्वाट/सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 रामाश्रय राय मय टीम शामिल रहे।

Views: 165

Advertisements

Leave a Reply