गांधी जी के स्वच्छता मंत्र को जनपदवासियों ने धरा पर उतारा 

गाज़ीपुर। प्रधानमंत्री द्वारा एक अक्टूबर को “स्वच्छता के लिए एक घंटा का श्रमदान करें” के आह्वान पर पूरे जनपद में  स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें सरकारी, अर्द्ध सरकारी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों तथा विद्यालयों  सहित पूरे जनपदवासियों ने भाग लेकर स्वच्छता अभियान को गति प्रदान की। इस अवसर पर  मंडलायुक्त वाराणसी व नपुलिस कप्तान द्वारा सैदपुर के रंगमहल घाट पर सफाई की गई तथा लोगे को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर एडीएम,एसडीएम सैदपुर, तथा अन्य अधिकारी एवम कर्मचारीगण मौजूद रहे।


          जिला समाज कल्याण अधिकारी के  अनुसार,स्वच्छता पखवारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय सैदपुर में सामुहिक रूप से श्रमदान किया गया । जिसके अन्तर्गत विद्यालय को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाये रखने हेतु शिक्षको, छात्राओ, शिक्षेणत्तर कर्मचारियो द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य डा0 वन्दना कुमारी जायसवाल द्वारा शिक्षक, अभिभावकों को स्वच्छता सम्बन्धी शपथ दिलाई गयी। स्वच्छ पखवाड़ा कार्यक्रम में डा0 वन्दना कुमारी जायसवाल, डा0 शशिकला मौर्या , सुश्रि प्रियंका यादव , श्रीमती प्रीति मिश्रा , श्रीमती रेनू यादव, श्रीमती कंचन प्रभा एवं श्रीमती नीलम गोस्वामी समस्त कर्मचारियो एंव छात्राओ द्वारा श्रमदान किया गया।

      बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव की अपील पर शिक्षा क्षेत्र सादात के प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर पर प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रभात फेरी के उपरांत विद्यायल के सभी शिक्षकों द्वारा विद्यालय की सफाई की गयी।

 अध्यापक सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि सफाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के लिए उनके जयंती के पूर्व संध्या पर “स्वछांजलि” होगी। प्रधानाध्यापक  राम उग्रह यादव ने मिठाई का वितरण किया। स्वछांजलि के कार्यक्रम में सूर्य प्रताप सिंह , राम उग्रह यादव ,कुद्दूष अहमद, अफसाना, शैलजा,प्रीति,राजेश कुमार , प्रतिभा आदि लोग उपस्थित रहे।

    वहीं कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत की गयी। कक्षा एक से कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। ‘गाँधी जी का यही सन्देश, स्वच्छ हो हमारा भारत देश’ का नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, किशन रावत,अरविंद कुमार, सोनू खरवार, सतिराम राम,जैनब रहमान, पूजा मिश्रा, गीता राजभर रहे।

Views: 63

Advertisements

Leave a Reply