जोधा अवॉर्ड शो के साथ हुआ मेकअप आर्टिस्ट वर्कशाप का समापन

गाजीपुर। नगर के बंधवा स्थित स्टार पैलेस हॉल में गत एक सप्ताह से चल रहे मेकअप आर्टिस्ट वर्कशॉप सम्पन्न हुआ। प्रोपराइटर रंजना गुप्ता द्वारा संचालित इस वर्कशॉप में सिखाई जा रही मेकअप की बारीकियों का लाभ गाजीपुर के अतिरिक्त बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, बक्सर आदि जिलों की महिलाओं ने भी उठाया।                


          वर्कशॉप में मुख्य मेकअप आर्टिस्ट के रूप में देश की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट दिया बर्नवाल मौजूद रहीं। इस वर्कशॉप के अंतिम दिन मुंबई की मशहूर मॉडल और यूट्यूबर खुशी शाह की उपस्थिति में जोधा अवॉर्ड शो आयोजित किया गया जिसमें एक सप्ताह पूर्ण ट्रेनिंग लेने वाली 35 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड भी सेलिब्रिटी गेस्ट खुशी शाह(मुंबई) द्वारा दिया गया। शहर की भारी भीड़ और लोगों का उत्साह देखते हुए ऑर्गेनाइजर श्रेया ब्यूटी कलेक्शन अष्टभुजी कालोनी की संचालिका प्रोपराइटर रंजना गुप्ता ने वर्कशॉप तथा अवॉर्ड शो को सफल बनाने में मौजूद सभी प्रतिभागी महिलाओं, ट्रेनर, मुख्य अतिथि तथा जनपद वासियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Views: 301

Advertisements

Leave a Reply