डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता शबाब पर
गाजीपुर। मदरसा बहरुल उलूम बहरियाबाद के प्रांगण में तीन दिवसीय अंतर्जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों की जोर आजमाईश जारी है।
बताते चलें कि हाफ़िज़ अब्दुल मन्नान अंसारी की स्मृति में आयोजित हाफिज कप कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने फीता काटकर किया।
डे नाइट खेली जा रही प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बहरियाबाद बी टीम ने 12- 07 से नादेपुर बी टीम को हराकर मुकाबला अपने नाम किया। दूसरा मैच नादेपुर बी टीम और बबुरा बी टीम के बीच हुआ, जिसमें नादेपुर ने 15-12 से जीत दर्ज किया। अगला मैच बहरियाबाद ए टीम और लारपुर ए टीम के बीच हुआ, जिसमें बहरियाबाद 23-10 से विजेता रही। प्रतियोगिता के आयोजक अब्दुल वाजिद अंसारी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर सपा जखनियां विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव, ताहिर हुसैन, मारकंडेय यादव, वंशराज यादव, निसार अहमद, सलीम अंसारी आदि मौजूद रहे।
Views: 53