एनसीसी के लिए 155 कैडेट्स का चयन

गाज़ीपुर। दौड़ और लिखित परीक्षा के आधार पर सादात नगर क्षेत्र से कुल 155 कैडेटों का चयन एनसीसी हेतु किया गया।


     बताते चलें कि समता पीजी कालेज, बापू इंटर कालेज और श्रीमहंत शिवदास उदासीन  इंटर कालेज सादात पर गुरुवार को बीएचयू के 

89 यूपी बटालियन से सेना के कर्नल रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में आये एक दर्जन से ज्यादा सैन्यकर्मियों ने पूरी पारदर्शिता से कैडेटों का चयन किया।  एनसीसी कैडेट्स में प्रतिभाग करने के लिए आपस में कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। इस प्रक्रिया में छात्रों के लिए 800 मीटर व छात्राओं को 400 मीटर दौड़ लगाना पड़ा। 

प्रतियोगिता के निर्धारित मापदण्डों के आधार पर 

बापू इंटर कालेज से 66, समता पीजी कालेज से 21 व समता इंटर कालेज से 68 कैडेट्स चयनित किए गए। प्रतियोगिता के सम्पादन में सूबेदार तैयब खान, दयालु उरांव, विनोद सिंह, हवलदार राजन पठानियां, सोवित, नायक सिकंदर खान, अभिषेक रहे। इस मौके पर  प्रबंधक सभाजीत सिंह, सुशील सिंह, प्राचार्य डा. अजय शुक्ल, प्रधानाचार्य राजेश यादव, उदयभान सिंह, कैप्टन सर्वेश यादव, लेफ्टिनेंट अशोक कुशवाहा, लेफ्टिनेंट शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।

Views: 79

Advertisements

Leave a Reply