दुराचारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे आभियान के तहत भांवरकोल थाना पुलिस ने दुराचार व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को धर दबोचा। थाना पर वादिनी पीड़िता की माँ द्वारा गत तीन अगस्त को पंजीकृत दुराचार, पास्को एक्ट व एससी एसटी एक्ट के आरोपी अभियुक्त जीवित उर्फ जिउत पुत्र कमलेश यादव उर्फ कमलदेव यादव निवासी ग्राम भुसौला थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर को मुखबिरी की सूचना पर खरडीहा डिग्री कालेज तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।  गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना भावरकोल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।


       गिरफ्तार करने वाली पुलिसटीम में 

उपनिरीक्षक रामअजोर यादव व आरक्षी फूलशाह  थाना भांवरकोल गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 106

Advertisements

Leave a Reply