गाजीपुर के हुनरबाज प्रतियोगिता के तहत हुआ उभरती प्रतिभाओं का सम्मान
गाजीपुर। दादा साहब फाल्के मेमोरियल फाउंडेशन मुंबई तथा गरुड़ टॉकीज गाजीपुर के संयुक्त तत्वाधान में “गाजीपुर के हुनरबाज” कार्यक्रम के तहत “हुनर है तो दिखाना पड़ेगा” प्रतियोगिता कार्यक्रम ससमारोह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी विवेक कुमार सिंह के दीप प्रज्वलन तथा लव तिवारी व कुश तिवारी की गणेश वंदना और श्रीमती माया नायर के स्वागत गीत से हुआ। शहर के प्रकाश नगर भूतहियाटांड़ के होटल एसएम पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में, तालियों के बीच, प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। नृत्य, संगीत, गायन, कविता एवं कहानी के क्षेत्रों से जुड़ी जिले की छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकाल कर उन्हें उचित मुकाम तक पहुंचाने में मदद हेतु आयोजित कार्यक्रम शाम तक बुलन्दियो तक जा पहुंचा।
नव कलाकारों के प्रदर्शन से अभिभूत दर्शकों ने नृत्य,संगीत व गायन का जमकर लुत्फ उठाया। निर्णायक मंडल ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विजयी प्रतिभागियों के नामों की घोषणा कर पूरे सदन में जोश भर दिया।
निर्णायक मंडल ने मोस्ट पॉपुलर फेस के रूप में आराध्या धानुका, मोस्ट कमेंट में सृष्टि श्रीवास्तव तथा मोस्ट लाइक में आराध्या धानुका को स्थान दिया। जूनियर विजेता के रुप में नृत्य में आराध्या धानुका, कविता में अक्षरा शाक्य तथा गायन में नंदीश कुमार विजेता घोषित किए गए।
सीनियर ग्रुप में नृत्य में प्रिया सिंह, कविता में विश्वजीत पटेल तथा गायन में मो० सैफ़ अली विजयी घोषित किए गए। निर्णायक मण्डल में डॉ. विमला मिश्रा, डॉ. निरंजन, डॉ. सर्वेश, प्रद्युम जायसवाल रहे। जिन्होंने अपनी निर्णय देने के साथ ही सभी बच्चों को आगे बढ़ाने हेतु उत्साहित भी किया।
राजकीय महिला महाविद्यालय गाज़ीपुर की प्राचार्या डॉ. सविता भारद्धाज, वरिष्ठ पत्रकार डा. ए. के. राय, प्रकाश गुप्ता डॉ. संगीता मौर्य द्वारा विजयी प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया।
दादा साहब फाल्के मेमोरियल फाउंडेशन तथा गरुड़ टॉकीज की तरफ से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर मयंक कुमार सिंह तथा उनके सहयोगियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रोहित यादव, गौरव केजरीवाल, रविशेखर विश्वकर्मा, मनोज पांडेय, श्रीमती शौर्या कुमारी, राजा भाई, अभिषेक केसरी, अंकित राय, रजनीश मिश्रा, अम्बरीश सिंह तथा इफ़्तिख़ार आलम का अमूल्य योगदान रहा। समारोह को पूर्णता प्रदान करने में मयंक कुमार सिंह, अहमद नवाज,चन्दन प्रजापति,डा. पूजा श्रीवास्तव,मिस नार्थ इण्डिया जयति जैन,श्रीमती तृप्ति श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही। सफल संचालन संजीव अरुण कुमार तथा उरुज इस्लाम ने संयुक्त रूप से किया।
Views: 204