पीजी कालेज में स्कैन कोड के साथ ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ 

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया को आधुनिक और सुगम बनाने के लिए स्कैन कोड आधारित ऑनलाइन प्रवेश फार्म की सुविधा प्रदान की है।  


       नयी तकनीकी पर आधारित इस व्यवस्था से, प्रवेशार्थी अपने मोबाइल फोन से घर बैठे ही आसानी से अपना प्रवेश आवेदन पत्र भर सकते हैं। इस पारदर्शी और सुलभ व्यवस्था से प्रवेशार्थी के समय के साथ ही साथ धन की भी बचत होगी।

         उक्त जानकारी प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने देते हुए बताया कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयत्नशील है। उनके लिए शुद्ध और सुरक्षित पेयजल के लिए आरओ सिस्टम, खेल गतिविधियों के लिए बेहतर खेल मैदान, एनएसएस, रोवर्स एवं रेंजर्स इकाइयां, थल एवं जल सेना की राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई शामिल हैं। ये सुविधाएं छात्रों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ शारीरिक और सामाजिक विकास के अवसर प्रदान करती हैं। प्रवेश फार्म और अन्य जानकारी कालेज की आधिकारिक वेबसाइट www.pgcghazipur.ac.in या स्कैन कोड का उपयोग कर घर बैठे अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकते हैं और प्रवेश फार्म भर कर सबमिट कर सकते हैं।

           महाविद्यालय में कला, विज्ञान, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, बी.एड. और कृषि जैसे विविध संकायों की कक्षाएं संचालित होती हैं, जो छात्रों को उनकी रुचि और कैरियर लक्ष्यों के अनुरूप शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती हैं।

Views: 83

Advertisements

Leave a Reply