सम्पूर्ण समाधान दिवस – 208 शिकायतों में से मौके पर 20 मामलों का निस्तारण
गाजीपुर। जन समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मुहम्मदाबाद में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। वहां प्राप्त 80 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से मौके पर पांच मामलों का निस्तारण किया गया।
इसी प्रकार जनपद की समस्त सात तहसीलों की सूचना के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 208 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 20 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। इसी क्रम में तहसील जमानियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता 20 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें दो का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सेवराई में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 10 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से एक का मौके पर निस्तारण किया गया। सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 25 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें मौके पर तीन का निस्तारण किया गया। तहसील कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 24 प्राशिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील जखनियॉ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 36 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर तीन का निस्तारण किया गया एवं तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्राप्त 13 शिकायतों में से तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अविलम्ब मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, एस0पी0 सिटी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद, तहसीलदर मुहम्मदाबाद, एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Views: 139