भगदड़ को नियंत्रित करने में नहीं बल्कि हृदयाघात से हुई दरोगा अंजनी राय की मौत
गाजीपुर। बुधवार 29 जनवरी को प्रयागराज के महाकुम्भ मेला क्षेत्र के संगम के समीप हुई भगदड़ में अनेकों लोग जहां एक दूसरे से बिछड़ गए वहीं भीड़ के दबाव से कई लोगों की मृत्यु हो गई। जन चर्चा रही कि ड्यूटी के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के उपनिरीक्षक अंजनी राय श्रद्धालुओं की सहायता और भगदड़ को नियंत्रित करने में अपनी जान गंवा बैठे। यह जनचर्चा मेला क्षेत्र में आग की तरह फैली। मीडिया कवर इस घटना की सत्यता की पुष्टि नहीं करती। हालांकि बाद में बताया गया कि सच्चाई कुछ और रही।
कुंभ मेला पुलिस यूपी 2025 @कुंभ मेला पुलिस यूपी ने लिखा कि कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह भ्रामक कथन प्रचारित किया जा रहा है कि कुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ के कारण घायल होने से उपनिरीक्षक श्री अंजनी कुमार राय की मृत्यु हो गई थी। उक्त संदर्भ में अवगत कराना है कि श्री अंजनी कुमार राय की ड्यूटी भीड़ के दबाव वाले स्थान पर नहीं थी। दिनांक 30-01-2025 को ड्यूटी के दौरान इनकी अचानक तबीयत खराब होने पर इन्हें इलाज हेतु अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों द्वारा इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। श्री अंजनी कुमार राय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार इनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण होना पाया गया। अतः भगदड़ में घायल होने के कारण इनकी मृत्यु होने सम्बन्धी कथन पूर्णतया असत्य है। उप निरीक्षक श्री अंजनी कुमार राय के दुःखद निधन से समस्त उ०प्र० पुलिस परिवार मर्माहत है। दिवंगत उ0नि0 को सद्गति व उनके परिजनों/प्रियजनों के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
जनपद के बसुका गांव निवासी अंजनी राय के निधन की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस सूचना से गांव में सन्नाटा पसर गया। उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।

Views: 245