हेलमेट न लगाने पर कार चालक का चालान, एक हजार का काटा जुर्माना
गाजीपुर। अपने अचूक निशाने के बल पर इनकाउंटर में संदिग्ध अपराधियों के पैर में गोली मारकर घायलावस्था में गिरफ्तार करने में महारत हासिल करने वाली पुलिस की आंखें इतनी कमजोर कैसे हो गयी कि उसे सड़क पर दौड़ती कार दो पहिया वाहन दिखने लगी और उसने कार का चालान ड्राइवर के हेलमेट न पहनने की धाराओं में दर्ज कर खुद अपनी किरकिरी करा ली। आज यह पुलिसिया कार्रवाई जनता में चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना की चर्चा कर लोग पुलिस की मनगढ़ंत कार्यवाही के चुटकी ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस बेमानी हो गई है और उस पर किसी का नियंत्रण नहीं रह गया है और वह मनमाने ढंग से काम कर रही है।
पुलिस की यह तत्परता खानपुर थाने की पुलिस ने दिखाया है। कार का चालान बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने के आरोप में काट कर एक हजार रुपए का फाइन लगा दिया चालान की ऑनलाइन रसीद भी डाल दी। उसमें कार की फोटो भी है और आरोप बिना हेलमेट के दो पहिया चलाना दर्ज है। पुलिस की यह कार्यशैली जिले में चर्चा का विषय बन गयी है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिसिया कार्यशैली चर्चाओं का विषय बन गई है।

बताया गया कि भुक्तभोगी दीपक विश्वकर्मा नामक युवक अपनी कार से सोलह जनवरी की शाम उचौरी से गुजरा तो पुलिस ने उसकी कार का फोटो खिंचा और फिर उसका चालान काट दिया। जब युवक के मोबाइल पर एक हजार रूपए का चालान कटने का मैसेज आ गया। इस पर जब उसने परिवहन विभाग के वेबसाइट पर चेक किया तो उस नोटिस मिला। नोटिस पर उसकी कार की तस्वीर थी लेकिन चालान का कारण बगैर हेलमेट के दो पहिया चलाने का था और बाकायदा सेक्शन 194 डी एमवी एक्ट 1988 सहित अन्य धाराओं का भी उल्लेख किया गया था। पुलिसिया कार्रवाई से अचम्भित दीपक विश्वकर्मा ने कहा कि कार में भी हेलमेट लगाना आखिर कब से अनिवार्य हो गया है। लोगों का कहना है कि अपराध नियंत्रण में प्रदेश में अव्वल रहने वाली गाज़ीपुर पुलिस की यह कार्रवाई आखिर अब क्या सिद्ध करना चाहती है।अब देखना यह है कि विभागीय उच्चाधिकारी इस मामले में दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।
Views: 219