निपुण ब्लाक बनाने में अध्यापक दें अपना शत प्रतिशत योगदान – बीएसए
गाजीपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने शिक्षा क्षेत्र सादात के प्राथमिक विद्यालय मजुई के नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण सोमवार को किया। इससे पूर्व उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने सम्बोधन में हेमंत राव ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में विद्यालय भवन को सुंदर और आकर्षक बनाने की संकल्पना साकार हो रही है। इसके लिए उन्होंने नोडल शिक्षक संजय प्रताप बरनवाल एवं विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि यहां का शैक्षिक वातावरण प्रशंसनीय है। उन्होंने सादात को निपुण ब्लाक बनाने में शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों से अपना शत प्रतिशत योगदान करने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने निपुण हो रहे बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने अध्यापकों से बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत कराने तथा अर्धवार्षिक, परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की आवश्यकता पर बल दिया।
नोडल संकुल संतोष कुमार सिंह एवं डा. अभिषेक यादव ने स्कूल के लिए अमूल्य योगदान देने वाले स्व. रमेश सोनकर को नमन करते हुए उनके सहयोग की चर्चा की। कार्यक्रम में खंड शिक्षाधिकारी मनीष पांडेय, यूटा अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापक वंदना सोनकर, नोडल शिक्षक संजय प्रताप बर्नवाल, विवेक यादव, संतोष कुमार सिंह, सतीश सिंह, अखिलेश यादव, शैलेन्द्र शर्मा, वकील अहमद, सुशील तिवारी, राम अवध यादव, उदयभान सिंह, रामदरश, पीयूष सिंह, राम उग्रह, राकेश पांडेय, अवनी कुमार, अशीष सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन संजय प्रताप बरनवाल एवं संचालन संतोष कुमार सिंह एवं अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से किया।
Views: 63