विद्युत उपभोक्ता लें एक मुश्त सामाधान योजना का लाभ
गाजीपुर। विद्युत विभाग की टीम ने बकाया विद्युत बिल के भुगतान के लिए संचालित एक मुश्त सामाधान योजना के तहत बाजारों में पदयात्रा निकालकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया । विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लोगों को एक मुश्त समाधान योजना की जानकारी दी जा रही है। ।
इसी क्रम में शुक्रवार को विद्युत विभाग ने चोचकपुर जीप स्टैंड से पदयात्रा निकाली और मौनी बाबा धाम तक लोगों को जागरूक किया। अवर अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना के तहत तीन चरणों में उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसमें प्रथम चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक, दूसरा चरण 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक एवं तीसरा चरण 16 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। एक मुश्त समाधान योजना में उपभोक्ताओं को कई तरह की सुविधा दी जा रही है। 5,000 रुपए से कम बकाया बिजली बिल का भुगतान एक मुश्त अथवा किस्तों में जमा करने का अवसर उपभोक्ता को दिया जाएगा। यह योजना 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर अवर अभियंता दीपक कुमार के साथ ही साथ सिंटू राय, संदीप प्रजापति, अखिलेश यादव, मनोज सिंह सहित अन्य विभागीय संविदा कर्मी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार विद्युत विभाग द्वारा सादात नगर में गुरुवार को गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालकर उपभोक्ताओं से बकाया विद्युत बिल के भुगतान हेतु जागरूक किया गया। सैदपुर के अधिशाषी अभियंता बृजेश कुमार के नेतृत्व में एसडीओ संदीप कुमार, अवर अभियंता मनोज कुमार पटेल, विद्युत शक्ति पूनम और कर्मचारियों के साथ निकले जुलूस के दौरान पंपलेट बांटकर और मुनादी कराकर एकमुश्त समाधान योजना के तीनों चरणों और छूट पाने की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। कहा गया कि इस योजना में लाभ लेने वाले लोगों को सरचार्ज में छूट मिलेगी। इस दौरान धीरेन्द्र कुमार, संदीप सिंह डब्लू, विनोद कुशवाहा, अशोक, अजीत प्रजापति, राजन कुमार, शोभनाथ सहित समस्त विद्युतकर्मी शामिल रहे।
इसी क्रम में बहरियाबाद कस्बा में भी बिजली विभाग द्वारा रैली निकालकर एकमुश्त समाधान योजना के तहत दी जा रही विशेष छूट के बारे में जानकारी दी गयी और विद्युत कनेक्शन धारकों से बकाया बिल के भुगतान की अपील की गयी।
अधिशासी अभियंता सैदपुर बृजेश कुमार के नेतृत्व में बाजार के उत्तरी छोर से रैली निकाली गई जो बाजार व कस्बा भ्रमण करते हुए पावर हाउस पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में प्रमुख रूप से उपखंड अधिकारी सादात/नन्दगंज संदीप कुमार, एसडीओ ए के सिंह, प्रदीप कुमार, जेई राघवेन्द्र सिंह, सूर्यनाथ, विद्युतकर्मी शम्भू यादव, संदीप यादव, श्रवण कुशवाहा, शेषनाथ आदि उपस्थित रहे।
Views: 97