फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव

गाजीपुर। अपनी बिमारी से परेशान एक विवाहिता ने फांसी के फन्दे पर लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। यह घटना भांवरकोल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में गुरुवार सुबह देखने को मिली।


    बताया गया कि भांवरकोल क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी सत्येंद्र गोड़ की पत्नी नीमा देवी (35वरवष) काफी अरसे से बीमार चल रही थी और अपनी बिमारी से काफी परेशान थी। सम्भवतः इसी के कारण नीमा देवी ने छत की कुंडी के सहारे रस्सी से लटक कर अपनी जान दे दी। फंदे पर लटकने की सूचना पर गांव में सनसनी फ़ैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर भांवरकोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।                              उप निरीक्षक मोरध्वज दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Views: 80

Advertisements

Leave a Reply