अवैध मेडिकल स्टोर से दो लाख मूल्य की औषधियां सीज

गाजीपुर। सहायक आयुक्त (औषधि) वाराणसी मंडल, वाराणसी  के निर्देशन में गठित टीम ने नन्दगंज थाना पुलिस के साथ मेधा बाबा मेडिकल स्टोर पहाड़पुर चौराहा देवकली थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर पर बुधवार को छापा मारा। टीम ने बगैर औषधि लाइसेंस के वहां से करीब दो लाख रुपए मूल्य की औषधियों को फार्म 16 पर अभिग्रहित करते हुए सीज किया। इन सीज की गई औषधि में अवसान तिथि की औषधियां भी सम्मिलित रहीं। वहीं मौके पर दो सन्दिग्ध औषधियों  का नमूना संग्रहित कर जांच/विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।


          बताते चलें कि जन सुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत के क्रम में यह कार्रवाई की गयी। टीम में औषधि निरीक्षक वाराणसी जुनाब अली, औषधि निरीक्षक जौनपुर चंद्रेश द्विवेदी तथा औषधि निरीक्षक गाजीपुर बृजेश कुमार मौर्य शामिल रहे। बताया गया कि नमूनों की रिपोर्ट एवं विवेचना के उपरान्त नियमानुसार दोषी फर्म/व्यक्ति के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दाखिल कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Views: 142

Advertisements

Leave a Reply