गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के अधिकारी विश्राम गृह एवं कम्युनिटी सेंटर का लोकार्पण 19 नवंबर को
गाजीपुर। गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बने अधिकारी विश्राम गृह एवं कम्युनिटी सेंटर का लोकार्पण 19 नवंबर को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा किया जायेगा। रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक आशुतोष शुक्ला ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों के विश्राम के लिए तथा मीटिंग के लिए अधिकारी विश्राम गृह और कम्युनिटी सेंटर (कांफ्रेंस हॉल) का शिलान्यास तत्कालीन संचार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा 27 मई 2017 को किया गया था। इसके निर्माण में लगभग चार करोड़ की लागत आयी है। इसमें 3 कमरें, 2 सूट रूम और एक बड़े कांफ्रेंस हॉल के साथ ही किचेन, डाइनिंग एरिया व लॉन भी है। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव तथा विकास चंद्रा, (कार्यकारी निदेशक), रेल विकास निगम लिमिटेड भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बन जाने से बाहर से आने वालें रेलवे के अधिकारियों को रुकने में आसानी होगी। इसके साथ ही मीटिंग के लिए कांफ्रेंस हॉल भी सुलभ रहेगा।
Views: 202