खाद के लिए किसानों की हो रही फजीहत 

गाजीपुर। रबी की फसलों की बुआई में लगे किसानों को खाद के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। क्षेत्र में डीएपी खादों की किल्लत की वजह से किसानों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। आवश्यक खाद के लिए किसानों को सहकारी समितियों की मुसक परिक्रमा करनी पड़ रही है। जनपद की अधिकांश समितियों पर मांग के अनुरूप खाद की उपलब्धता कम है। जखनियां क्षेत्र के धर्मागतपुर क्षेत्र के धर्मागतपुर (रामनारा) सहकारी समिति पर खाद के लिए किसानो की भीड़ लगी रही। बताया गया कि स्टॉक से अधिक डिमांड होने पर डीएपी के लिए मारामारी हो रही है। कहा गया कि चार सौ बोरा डीएपी ही मौजूद रही, जबकि उससे दूने किसान खाद के लिए मौजूद रहे। किसानों ने बताया कि रूपया देने के बाद भी खाद नहीं मिल रही है और रात में जागकर खाद की लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। किसानों ने शासन तथा प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यथाशीघ्र सहकारी समितियों पर प्रचुर मात्रा में आवश्यक खाद उपलब्ध कराने की मांग जनहित में की है।


Views: 18

Advertisements

Leave a Reply