डंफर की चपेट में आने बाइक सवार की मौत
गाजीपुर। सड़क पर अचानक आये सांड को बचाने के प्रयास मे बाइक चालक के असंतुलित होकर डम्फर से टकराने से सौरम निवासी नजरे आलम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। यह दुर्घटना रामपुर माझां थाना क्षेत्र के खांवपुर मोड़ के समीप सुबह करीब आठ बजे घटी। बताया गया कि नन्दगंज थाना क्षेत्र के सौरम निवासी नजरे आलम के घर पर 14 नवम्बर को शादी है। उसकी तैयारी में लगा नजरे आलम अपाचे मोटरसाइकिल से खोवा लेने सैदपुर जा रहे थे। उसी दरम्यान खांवपुर मोड़ के समीप अचानक सड़क पर सांड आने से वह असंतुलित होकर गाजीपुर की ओर से आ रहे डम्पर से जा टकराये। तेज चोट की वजह से नजरे आलम (26 वर्ष)ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बाइक पर बैठा तैंतीस वर्षीय शकील अंसारी भी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। घायल को तत्काल चिकित्सा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना रामपुर माझां के थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, नंदगंज के थानाध्यक्ष कमलेश कुमार सहित सैदपुर कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में मातम छा गया और परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंच गये।
Views: 76