ट्रेन में यात्री की मौत, हृदयाघात की आशंका
गाजीपुर। भटनी वाराणसी रेल मार्ग के दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में वाराणसी निवासी व्यवसाई यात्री की मौत हो गई। ट्रेन घण्टों प्लेटफार्म पर खड़ी रही।
यह घटना गोरखपुर-वाराणसी (15129) इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान हुई। पता चला कि मृत यात्री ने मऊ में दौड़कर ट्रेन पकड़ी थी। वह जैसे ही सीट पर पहुंचे उन्हें घबराहट और पसीना होने लगा। आस पास के यात्री कुछ समझ पाते इससे पूर्व ही वह सीट पर ही अचेत हो गए। ट्रेन जैसे ही दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पहुंची बोगी में यात्रा कर रहे यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे कर्मचारियों को दी। स्टेशन मास्टर दुल्लहपुर द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए ट्रेन को दुल्लहपुर रेलवे प्लेटफार्म पर ही रोका गया। एंबुलेंस के पहुंचने के बाद यात्री को अचेत अवस्था में ही एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो भिजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने यात्री के मौत की पुष्टि कर दी। उसके पास से मिले मोबाईल से उनके घरवालों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि राजेश गुप्ता पुत्र रमेशचंद गुप्ता निवासी प्रहलाद घाट वाराणसी मार्केटिंग का काम करते हैं। इसी सिलसिले में वह मऊ गए हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर उनके परिजन वाराणसी से दुल्लहपुर के लिए निकल पड़े।
Views: 174