खिलाड़ियों का जिला स्तरीय ट्रायल चार नवम्बर को

गाजीपुर। महिला खेल समारोह के अवसर पर ओपेन वर्ग बालिकाओं की टेनिस, हॉकी एवं जूनियर बालकों की हॉकी खेल हेतु जिला स्तरीय चयन/ ट्रायल चार नवम्बर.2024 को नेहरु स्टेडियम गोराबाजार में किया जायेगा। इसमें प्रवेश निःशुल्क होगा। उपरोक्त खेलों में प्रतिभाग करने के इच्छुक  बालक व बालिकाएं अपनी प्रविष्टि चार नवम्बर. 2024 को प्रातः साढ़े नौ बजे तक दे सकते हैं।      महिला खेल समारोह के चयन/ट्रायल्स में वही बच्चे भाग ले सकती है जिनकी आयु 25 वर्ष से कम हो। इसके लिए फोटोयुक्त पात्रता प्रमाण पत्र व प्रधानाचार्य से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। 


Views: 32

Advertisements

Leave a Reply