मर्चेंट नेवी की फर्जी परीक्षा कराने वाले रैकेट पर चला पुलिस का चाबुक

फर्जीवाड़ा में दो गिरफ्तार, फर्जी कागजात व मुहर बरामद


गाजीपुर। मर्चेंट नेवी की फर्जी परीक्षा संचालन का भण्डाफोड़ करते हुए पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के एक विद्यालय से गैंग के दो संलिप्त लोगों सहित अन्य कई लोगों को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ किया।
क्राइम ब्रांच तथा सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई शहर के अल्टरनेट पब्लिक स्कूल गोरा बाजार में की। संयुक्त पुलिस टीम ने फर्जी परिक्षा संचालन में लिप्त गैंग के दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कथ लिया। अचानक हुई पुलिस की इस कार्रवाई से विद्यालय में हड़कंप मच गया।
देर शाम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मर्चेन्ट नेवी में नौकरी के नाम पर फर्जीवाडा कर परीक्षा कराने वाले दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
अल्टरनेट स्कूल सीबीएससी बोर्ड गोरा बाजार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर मे नार्थ इंडिया मैरिन एकेडमी एण्ड मैनेजमेन्ट सर्विसेज प्रा लि द्वितीय तल
निकट बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन पीलर नं. 839, उपर पंजाब नेशनल बैंक बहादुर गढ़ 124507, द्वारा छात्रों को मर्चेन्ट नेवी मे नौकरी का लालच दिलाकर फर्जी रुप से परीक्षा आयोजित कर फर्जी प्रशिक्षण दिलाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर छात्रो को नौकरी दिलाने के नाम पर प्रवेश परीक्षा (SEAFARERS ENTRANCE ELIGIBILITY TEST 2024-25) का फर्जी परीक्षा सम्पादित कराने वाले अभियुक्त दिनेश जाट पुत्र रामराज जाट निवासी बडल्ला थाना बारामील सराना जिला अजमेर तथा संचिन बगडिया पुत्र महेन्द्र बगडिया निवासी ग्राम पालडी थाना बालारा जिला सीकर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम ने इनके कब्जे से छात्रों को निर्गत प्रवेश पत्र एवं उत्तर पुस्तिका को बरामद किया। इसके सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दीन दयाल पाण्डेय मय टीम तथा स्वाट टीम प्रभारी मय टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 169

Advertisements

Leave a Reply