मध्यस्थता से तीन परिवारों की हुई विदाई
गाज़ीपुर । महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी के विवाद से संबंधित नौ प्रकरणों पर सुनवाई की गयी। काफी समय से विवादित चल रहे तीन प्रकरण में दोनों पक्षों को बैठा कर मध्यस्थता के माध्यम से बिना किसी दबाव के राजी खुशी से गिले शिकवे भूलाकर विदाई करवाई गई।
पांच प्रकरण में मात्र एक पक्ष ही उपस्थित होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई। एक प्रकरण में मध्यस्ता विफल होने के कारण विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए पत्रावली बंद की गई । इन सभी प्रकरण के निस्तारण में महिला मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, महिला आरक्षी संध्या, महिला आरक्षी रोली सिंह, आरक्षी शिव शंकर यादव, महिला होमगार्ड विमला, काउंसलर सोनिया सिंह आदि उपस्थित रहे।
Views: 66
Advertisements