बीएसए ने संभाला डायट प्राचार्य का पद

  • गाजीपुर। डायट प्राचार्य सैदपुर के संबंध में निदेशक गणेश कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा 23 सितंबर को सैदपुर डायट पर पहुंचकर प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण किया गया। उक्त आदेश पत्र हेमंत राव को 18 सितंबर को प्राप्त हुआ था।

     उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा जारी आदेश से इनके पदोन्नति पर भी मोहर लग गई है। अब अग्रिम आदेश तक हेमंत राव बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ साथ डायट प्राचार्य का भी पद संभालेंगे‌‌ । डायट पर प्राचार्य हेमंत राव का स्वागत सूर्य प्रताप सिंह द्वारा किया गया। उक्त मौके पर डायट प्रवक्ता हरिओम यादव , डा. सर्वेश राय, राहुल सिंह , राम उग्रह ,अरुण पांडेय,पीयूष सहित दर्जनों अध्यापक उपस्थित रहे।


Views: 208

Advertisements

Leave a Reply