भूगर्भ जल संरक्षण हेतु गोष्ठी सम्पन्न
गाजीपुर। भूजल सप्ताह के अर्न्तगत, भूगर्भ जल विषयक जन- जागरूकता गोष्ठी मनिहारी क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय लालपुरहरी कमे सोमवार को सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य के निर्देशन में सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी ‘‘जल संरक्षण का करो प्रयास जल ही जीवन की आस‘‘ पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा भूगर्भ जल, भूगर्भ जल संरक्षण के संबंध में ग्रामवासियों को जानकारी दी गयी। इसके साथ ही वर्षा जल संचयन के उपायों को बतलाया गया। खेतों की मेंढ़बंदी, वृक्षारोपण तथा ट्यूबेल का पुर्नभरण कम अवधि के बीज लगाकर फसलों की परंपरागत सिंचाई से हटकर सुक्ष्म सिंचाई ( टपक सिंचाई) एवम् फौव्वारा सिंचाई से फसलों की सिंचाई करने से होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी तथा विभाग द्वारा ग्राम सभा में निर्मित चेकडैम के लाभों के विषय में जानकारी दी। ग्रामवासियो ने बतलाया कि चेकडैम निर्माण होने के पूर्व मई एवं जून माह में मगई नदी सूख जाती थी लेकिन इस वर्ष नदी का पानी नहीं सूखा। नदी में पानी होने के कारण ग्रीष्म ऋतु में खेतों की सिंचाई की सुविधा हुई है साथ ही जल संरक्षण हेतु सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गयी। लोगों से जल संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने एवं जल आन्दोलन को जन आनदोलन बनाने का आह्वान किया गया। आगनबाडी केन्द्र लालपुरहरी, पर बच्चों को भूगर्भ जल के प्रति जागरूक किया गया तथा उनको भूगर्भ जल सरंक्षण की आवश्यकता के विषय में बताया गया। बैठक में ग्रामवासियों सहित विकास खण्ड के बोरिंग / सहायक बोरिंग टेक्नीशियन सम्मिलत रहे।
Views: 64