नव्या क्लब का रंग बरसे कार्यक्रम संपन्न

वाराणसी। महिला भूमिहार समाज (नव्या क्लब)  का रंग बरसे कार्यक्रम होटल कैस्टिलों सिगरा में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया।             कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ शीला शर्मा, बीना माधुरी  राय, डाॅ श्वेता राय, डॉ सरोज पांडेय, मंजुश्री राजकिरन राय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत अनुपमा राय ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम देकर किया।

         होली मिलन समारोह में एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गयीं। सांस्कृतिक कार्याक्रम में होली गीत, होली खेलो रंगभीरा जगत में विमला राय और साधना राय ने सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। एकल  नृत्य में परी राय, सोनाली सिंह और स्मिता राय ने तालियां बटोरी ‌

     इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डाॅ राजलक्ष्मी राय ने कहा कि ‘ होली आपसी भाईचारे का संदेश देता है। यह त्योहार आपसी सद्भावना का प्रतीक है। सारे भेदभाव भूलाकर उसे मनाना चाहिए। प्रकृति भी मदमस्त होकर नवीनता के साथ बसंतोत्सव मनाती है।

      अनुपमा राय ने कहा कि होली मिलन समारोह एकता और सद्भाव का प्रतीक है। यह त्योहार गिले-शिकवे को दूर करने का है। वहीं माधुरी राय ने कहा कि ‘ होली रंगोत्सव का पर्व है, जिसमें सभी मद मस्त होकर खुशी मनाते हैं और गाते हैं साथी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हैं।’

         कार्यक्रम में शुभ्रा सिंह प्राची राय नीतू सिंह, किरन सिंह, सोनिया राय, सौम्या राय अर्पिता राय, अंजली तिवारी, श्रद्धा राय,सीमा राय,अमिता माधुरी राय मंजूश्री सिंह, सीमा राय, अमिता राय, अर्चना राय सविता सिंह, शिवि राय, स्वेता राय, माधुरी शर्मा सहित सैकड़ों स्वजातीय महिलाओं ने भागीदारी निभाई।

      कार्यक्रम का संचालन मधुलिका राय और सुष्मिता तिवारी ने तथा आभार ज्ञापन डाक्टर  राजलक्ष्मी राय ने किया।

Visits: 357

Leave a Reply