लोक सभा चुनाव 2024

नई दिल्ली । मुख्य चुनाव आयुक्त ने शनिवार को  विज्ञान भवन में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में आयोजित किए जाएंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का मतदान 7 मई, चौथा चरण का मतदान 13 मई, पांचवे चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। मतगणना 4 जून को आरम्भ होगी।

          उल्लेखनीय है कि 16 जून को मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। नई लोकसभा का गठन 16 जून से पहले होना है।

बजा चुनाव आयोग का बिगुल

लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर गलत सूचना और भड़काऊ पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई
किसी भी प्रकार की सूचना एवं समाचार की आधिकारिक पुष्टि किए बिना विश्वास न करें, अफवाहों को प्रसारित न करें, सोशल मीडिया पर पुलिस व प्रशासन की है पैनी नजर।
लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है । किसी भी प्रकार की अगर आपत्तिजनक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर  किसी के द्वारा की जाती है तो उक्त पोस्ट की सारी जिम्मेदारी उस व्यक्ति की होगी।

    

Visits: 76

Leave a Reply