शट डाउन के बाद विद्युत आपूर्ति से गयी लाइनमैन की जान 

गाजीपुर‌। शट डाउन के बाद अचानक विद्युत आपूर्ति चालू करने से लाइनमैन की जान चली गयी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जूट गयी और लोग विभागीय अधिकारियों को कोसने लगे। जब लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर फोन किया तो जेई का मोबाइल नंबर बंद मिला।

        यह दुर्घटना सादात क्षेत्र के भीमापार उपकेन्द्र क्षेत्र में घटी। मखदुमपुर बसही गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया था। जिसके बाद दो दिन पहले वहां नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था। उसे गर्म करने के बाद सोमवार की शाम, इकरा कुड़वा गांव निवासी 25 वर्षीय लाइनमैन धीरज प्रजापति पुत्र रामबचन प्रजापति शट डाउन लेकर ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन जोड़ने के लिए उस पर चढ़ा। इस बीच उसमें अचानक आपूर्ति बहाल कर दी गई। करंट की जद में आकर लाइनमैन उससे चिपक गया और फिर सीधे नीचे गिर पड़ा। ये देख वहां सनसनी फ़ैल गई। लोगों द्वारा उसे निजी चिकित्सलाय क पहुंचाये। उसके परिजन उसे लादकर सैदपुर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृत्यु की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अविवाहित था। घटना को लेकर ग्रामीण तथा ऑनलाइन मैनों में तीव्र रोष व्याप्त है।

        इस बाबत विद्युत वितरण खंड तृतीय सैदपुर के अधिशाषी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि मामले की जांच के लिए उपकेंद्र पर संबंधित जेई को भेजकर लॉगबुक को तत्काल जब्त कर लिया गया है। जांच में कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Visits: 185

Leave a Reply