कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशिक्षण एवं फ्री कोचिंग कार्यक्रम का शुभारंभ

गोरखपुर। पीएम  दक्षता कार्यक्रम के अंतर्गत  श्रवण बाधित दिव्यांगजनों हेतु कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशिक्षण और शारीरिक रूप से दिव्यांगजनों हेतु कर्मचारी चयन आयोग की फ्री-कोचिंग कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को सीआरसी गोरखपुर में हुआ।

       कार्यक्रम का उद्घाटन सहजनवा विधायक  प्रदीप शुक्ला ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा  में लाने में मदद करेंगे।      विशिष्ट अतिथि जिला सेवायोजन कार्यालय के उप-निदेशक राज बिहारी चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला‌। सीआरसी के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि पीएम दक्षता कार्यक्रम के अंतर्गत  कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम और फ्री-कोचिंग  कार्यक्रम ने कार्य रूप ले लिया है। इन कार्यक्रमों से जुड़कर दिव्यांगजन शत-प्रतिशत लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम का संयुक्त समन्वय  पुनर्वास अधिकारी राजेश कुमार यादव एवं व्यवसायिक अनुदेशक सुश्री संध्या  सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नागेंद्र पांडेय ने किया। इस अवसर पर  सीआरसी-गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Views: 50

Leave a Reply