राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार

आठ स्वर्ण,सात रजत तथा तीन पीतल पदक जीत कर बढ़ाया जिले का सम्मान 


 मऊ। राज्य सितारे कराटे प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। मुगलसराय में दिनांक 2 और 3 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में मऊ के खिलाड़ियों में सोने के फलक वाले खिलाड़ियों में अरब भारद्वाज, प्रांजल प्रजापति, सक्षम चौधरी, अर्णव कुमार,आयुष लाल, प्रियांशु शर्मा, आयुष यादव, शेर खान तथा रुद्र प्रताप सिंह शामिल रहे। वहीं रजत पदक विजेताओं में दीपांशु यादव, मिहिर प्रजापति, ईशान श्रीवास्तव, राघवेंद्र पांडेय, अनुपम यादव, देवास गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हिमांशु यादव,अमन कुमार और अश्विनी पांडे को पीतल पदक मिला I 

        मुख्य प्रदेश प्रशिक्षक अंबिका भारद्वाज ने बताया कि मऊ से पहली बार इतने सारे बच्चों ने कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया और 8 गोल्ड 7 सिल्वर और 3 पीतल पदक जीत कर जिले का सम्मान बढ़ाया है।  उन्होंने सारे खिलाड़ी और उनके अभिभावकों को इस जीत की हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की। 

Views: 164

Advertisements

Leave a Reply