यातायात जागरूकता हेतु कप्तान ने बच्चों को दी सीख

गाजीपुर। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी।


     उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों द्वारा यातायात नियमों से संबंधित पूछे गये सवालों का जबाब भी दिया।

        इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन नंबरों 112,1090, 1098,1076 को वहां उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया गया तथा उसके प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा उन्होंने साइबर अपराध तथा उससे बचने के उपायों एवं सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्वक करने के लिए भी बच्चों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, टीएसआई तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Views: 34

Advertisements

Leave a Reply